तालाब में डूबने से हुई मृत्यु   

तालाब में डूबने से हुई मृत्यु   

तालाब में डूबने से हुई मृत्यु 

पाली जिले के तखतगढ कस्बे  में  व्यक्ति का शव तालाब में मिला। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मॉर्च्यूरी में रखवाया। शिनाख्त कर उसके परिजनों को हादसे की जानकारी दी। प्रारंभिक जांच में परिजनों ने बताया कि युवक पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से  परेशान  रहता था।
तखतगढ़ थाने के हेड कॉन्स्टेबल पदमाराम ने बताया कि तखतगढ़ स्थित तालाब में शनिवार सुबह शव पड़े होने की सूचना मिली। टीम मौके पर पहुंची। शव को बाहर निकाला। उसकी शिनाख्त तखतगढ़ के महावीर बस्ती निवासी रामाराम पुत्र मानाराम मेघवाल के रूप में हुई।
रामाराम की बॉडी जिला हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाया और परिजन को सूचना दी। उन्होंने बताया कि रामाराम पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था। पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम करवा परिजनों को सौंपने की कार्रवाई में जुटी।